भोपाल स्थित शराब बनाने वाली कंपनी सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रेवेरीज लिमिटेड (एसडीबीएल) ने देश की 17 दिग्गज रियल एस्टेट खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 266 करोड़ रुपये वाली थातीपुर (ग्वालियर) की महत्वाकांक्षी परियोजना को अपने नाम कर लिया है।
एडीबीएल की नेतृत्व वाली सोमपेल कंपनी ने मुंबई स्थित पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ गठजोड़ कर इस परियोजना को हासिल किया है। इस परियोजना को हासिल करने की होड़ में शामिल 17 कंपनियों में मुख्य रूप से इरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड-नोएडा, मैकदुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड-हैदराबाद, पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड-नई दिल्ली, पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड-आगरा, टीडीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड-नई दिल्ली, सोम दत्त बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड-नई दिल्ली, इल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रापर्टी लिमिटेड-नई दिल्ली, राइटर्स एंड पब्लिसर्स-भोपाल, डी बी मॉल्स-भोपाल, ओमेक्स, डीएलएफ, यूनिटेक आदि थे।
एसडीबीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जगदीश अरोड़ा ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि इस परियोजना को एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस परियोजना से 2500 करोड़ रुपये से भी अधिक की राजस्व उगाही संभव हो सकेगी।’ बहरहाल, एसडीबीएल 74.25 एकड़ जमीन का विकास करेगी।
अरोड़ा ने बताया, ‘हमलोग दो बड़े मॉल्स, एक रिटेल मॉल्स, दो होटल- एक पांच सितारा होटल और एक बजट होटल और साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रों का भी विकास करेंगे। इसके अलावा 23.88 एकड़ के क्षेत्र में एक हजार आवासीय इकाइयों, हाई स्कूल और अन्य सरकारी दफतरों का भी निर्माण किया जाएगा।’
इसके अतिरिक्त कुल 56 लाख वर्गफुट फ्लोर एरिया में से 41 लाख वर्गफुट आवासीय और 15 लाख वर्गफुट व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यही नहीं इस जमीन को 99 सालों के लिए लीज पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर उपभोक्ता को कोई लीज रेंटल देने की भी आवश्यकता नहीं होगी।