अमेरिका स्थित कंपनी स्टेलने वर्क्स ने मध्य प्रदेश में विस्तार की योजना बनाई है। हैंडटूल बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि स्टेनले वर्क्स इंदौर में जल्द ही अपनी एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने जा रही है।
इसके जरिए स्टेनले वर्क्स भारत में उपकरण वितरण बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। स्टेनले वर्क्स के महा प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया, ‘योजना के दायरे में राज्य के दो औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। ये औद्योगिक क्षेत्र इंदौर के निकट पीथमपुर और भोपाल के निकट मंडीदीप हैं।
स्टेनले की योजना राज्य के महू को भी सुविधाजनक बनाने की है।’ भारद्वाज ने बताया, ‘कंपनी आक्रामक रूप से मध्य प्रदेश के ऑटोमोबाईल और दवा उद्योग में अपने पैर जमाना चाहती है।’