छात्रों ने बनाया कंसल्टिंग पोर्टल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:48 AM IST

लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान के तीन छात्रों ने एक कंसल्टिंग पोर्टल शुरू किया है।


यह पोर्टल कंसल्टिंग कैरियर शुरू करने में छात्रों और पेशेवरों के लिए मददगार होगा। इस पोर्टल का नाम ‘लर्न2कंसल्ट डॉट कॉम’ रखा गया है। इस पोर्टल को शुरू करने के लिए आईआईएम लखनऊ और कोझिकोड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

पोर्टल के संस्थापकों में एक और आईआईएम-लखनऊ के छात्र करण आहूजा ने बताया कि लर्न2कंसल्ट का उद्देश्य कंसल्टिंग से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना है। लर्न2कंसल्ट पोर्टल एमबीए छात्रों और अपने कंसल्टिंग कैरियर के बहुत शुरुआती अवस्था में पहुंचे लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

आहूजा ने बताया, ‘हमारा उद्देश्य है कि लोगों के सहयोग से विभिन्न मामलों की चर्चा और प्रासंगिक आलेखों की प्रस्तुति पर राय या सुझाव के माध्यम पोर्टल को आगे बढ़ाया जाएगा।’

First Published : October 21, 2008 | 9:43 PM IST