Supreme Power Equipment IPO
Supreme Power Equipment IPO Listing: सुप्रीम पावर इक्विपमेंट ने 29 दिसंबर (शुक्रवार) को अपने आईपीओ प्राइस से 50.7 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट होकर जोरदार शुरुआत की। एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर स्टॉक 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 98 रुपये पर खुला।
इसके अलावा, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और 102.90 रुपये की कीमत पर अपर सर्किट लग गया।
सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला था।
यह भी पढ़ें : Innova Captab Share: इनोवा कैपटैब ने निवेशकों को किया निराश, मात्र 1.81% के प्रीमियम के साथ 456.10 रुपये पर हुआ लिस्ट
सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड के IPO में 71.8 लाख नए शेयर जारी किए गए थे। IPO को 262.60 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 264.48 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 88.98 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 489.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
46.67 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
यह भी पढ़ें : Indifra Limited IPO listing: लिस्ट होने के तुरंत बाद ढहा शेयर, नहीं मिला मुनाफा
सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कैपिटल एक्सपेंडिचर आवश्यकताओं, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी।
कंपनी 1994 में शुरू हुई थी। कंपनी कई तरह के ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग, अपग्रेडिंग और रिनोवेशन करती है। इसके प्रोडेक्ट पोर्टफोलियो में पावर ट्रांसफॉर्मर, जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर, सोलर ट्रांसफॉर्मर, विंडमिल ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, एनर्जी एफिशिएंट ट्रांसफॉर्मर, कनवर्टर्स और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।