टेक्सटाइल पार्क को भी नहीं मिली जमीन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:12 AM IST

राज्य में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने की पश्चिम बंगाल सरकार की योजना पर ग्रहण लग गया है। पश्चिम बंगाल के चैंबर ऑफ टेक्सटाइल टे्रड ऐंड इंडस्ट्री (कोट्टि) की प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क परियोजना दो साल के लिए टाल दी गई है।
इस परियोजना के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण इस परियोजना को टाला गया है। माना जा रहा था कि इस परियोजना से साल 2012 तक राज्य में लगभग 10 लाख रोजगार और बढ़ेंगे। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने हावड़ा जिले में 100 एकड़ भूमि की पहचान भी की थी।
लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया है। जब तक कोट्टि के पास परियोजना के लिए भूमि नहीं होगी, तब तक केंद्र सरकार की ओर से उसेएकीकृत टेक्सटाइल पार्क योजना (एसआईटीपी) के तहत कोई वित्तीय मदद भी नहीं मिल पाएगी।
अगर इस परियोजना को मंजूरी मिल जाती है तो इसके लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने में आने वाली लागत का 40 फीसदी या फिर 40 करोड़ रुपये (जो भी कम हो) केंद्र सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा।

First Published : February 6, 2009 | 8:50 PM IST