चंडीगढ़ में कारोबारी किराए में आया उफान अब थमने लगा है। शहर में रियल एस्टेट समाधाना मुहैया कराने वालों का मानना है कि आने वाले समय में शहर के प्रमुख इलाकों में वाणिज्यिक किराए में कमी आएगी।
रियल एस्टेट कारोबारियों के मुताबिक प्रमुख इलाकों में किराए में 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिल सकती है। कारोबारी बताते हैं कि चंडीगढ़ में किराया जरुरत से ज्यादा बढ़ गया है और कार्पोरेट्स चंडीगढ़ के बाहरी हिस्सों में ऑफिस लेने को तरजीह दे रहे हैं।