मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के एक फैसले से मंदी में हीरो होंडा, बजाज आटो, होंडा मोटरसाइकिल और टीवीएस मोटर्स को 25,000 वाहनों की बिक्री से हाथ धोना पड़ा है।
अदालत ने मध्य प्रदेश में दुपहिया वाहनों का पंजीकरण रोकने का फैसला दिया था। इसके चलते राज्य में दुपहिया आटो कंपनियों की बिक्री 50 से 60 प्रतिशत तक घट गई है। अदालत ने एक लोक हित याचिका की सुनवाई के दौरान 3 नवंबर को यह आदेश दिया था।
राज्य में हर महीने 40,000 से 50,000 हजार दुपहिया वाहनों की बिक्री होती है। हालांकि राज्य में दुपहिया वाहनों की बिक्री पर कोई सीधा प्रतिबंध नहीं लगा है लेकिन स्थानीय परिवहन प्राधिकरण ने नए वाहनों का पंजीकरण बंद कर दिया है। इसके बाद दुपहिया वाहन निर्माता मामले को सर्वोच्च न्यायालय ले गए।
यहां 19 दिसंबर को हुइ सुनवाई के दौरान प्रतिबंध को हटा दिया गया। टीवीएस मोटर्स के बिक्री, विपणन और सेवा प्रमुख एस एस गोइंडी ने बताया कि पिछले 45 दिनों के दौरान वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।