केंद्र सरकार, दिल्ली के मध्यवर्ती इलाके में सरकारी कर्मचारियों के लिए 5000 आवासीय इकाइयों के निर्माण की योजना बना रही है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए नोट के अनुसार इस निर्माण के लिए पूर्वी किदवई नगर के पास 90 एकड़ जमीन की पहचान कर ली गई है। यह क्षेत्र पॉश लुटियन जोन से महज पांच किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी किदवई नगर कॉलोनी में 2331 आवासीय इकाइयां हैं। इन इकाइयों में टाइप-1, टाइप-2 और टाइप-3 के आवास हैं। अब मंत्रिमंडल की योजना कम से कम 5000 इकाइयों का निर्माण करने की है। इसमें टाइप-4 भी होंगे। एकीकृत योजना के तहत चार शॉपिंग सेंटर्स का भी निर्माण किया जाएगा।