रस्सी जल गई पर बल नहीं गये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:15 PM IST

मंदी के बाद भी अपनी परियोजनाओं की कीमत नहीं घटाने के डेवलपरों के फै सले का सबसे बुरा असर रियल एस्टेट बाजार पर पड़ रहा है और चंडीगढ़ के आसपास के  इलाकों में तो आवासीय परिसरों की बिक्री बिल्कुल रुक सी गई है।
माया एस्टेट्स के मालिक हरीश कपूर ने बताया कि मौजूदा समय में प्लॉट खरीदने का फैसला करने वाले लोगों की संख्या काफी कम ही है। उन्होंने कहा कि लोग प्रॉपर्टी खरीदने से पहले दाम और घटने का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि इस समय  मात्र 5 फीसदी ही बिक्री हो रही है। रियल एस्टेट सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी बर्कले रियलटेक के महाप्रबंधक कमल जिंदल ने बताया कि सीमेंट और इस्पात की कीमत कम होने के बाद  खरीदार भी प्रॉपर्टी की कीमत 20-25 फीसदी कम होने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यही है कि डेवलपर दाम नहीं घटा रहे हैं।

First Published : March 8, 2009 | 9:44 PM IST