देश की शीर्ष कंपनियां भले ही कर छूट का फ ायदा उठाने के लिए उत्तराखंड में निवेश कर रही हों। लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने सिडकुल के औद्योगिक परिसरों में अपनी निवेश योजनाएं टाल दी हैं।
निवेश योजनाओं को रोकने की घोषणा करने वाली कंपनियों की सूची में हेंज इंडिया, राम सिलेंडर, एल्युडिकोर और आईटीडब्ल्यू जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इनमें से ज्यादा कंपनियों को उनके फंड भी वापस किए जा चुके हैं।
इन सभी कंपनियों ने पंतनगर और हरिद्वार में मांग से कम भूमि मिलने के कारण नए संयंत्र लगाने की अपनी योजनाएं टाली हैं। अधिकारियों ने कहा कि कई और कंपनियां इन कंपनियों के नक्शेकदम पर चल सकती हैं।