छत्तीसगढ़ में होगी खरीफ के सस्ते बीजों की बौछार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:45 AM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने आने वाले खरीफ मौसम के लिए राज्य में बीजों की कीमत में चार फीसदी की कटौती की है।


छत्तीसगढ़ राज्य बीज और कृषि विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘राज्य में किसानों को विभिन्न फसलों की खेती के लिए प्रमाणित और उच्च कोटि की बीज मुहैया कराए जाएंगे। आने वाले खरीफ मौसम में ये बीज चार फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।’

अधिकारी ने यह भी बताया कि किसान जहां से बीज की खरीदारी करता है उन समुदायों में बीज के लिए प्रस्तावित नई मूल्य सूची को जारी कर दिया गया है। विभिन्न किस्मों की धान की बीज की कीमत अब 1008 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 1056 रुपये प्रति क्विंटल के बीच उपलब्ध होगी। हालांकि कोडो की बीज की कीमत 2,112 रुपये प्रति क्विंटल होगी। इसके अलावा आने वाले खरीफ मौसम में किसानों को सोयाबीन की बीज 2256 रुपये प्रति क्विंटल में मिलेगी।

निगम द्वारा जारी किए गए बीज की नई मूल्य सूची के अनुसार, तिल की बीज 6432 रुपये प्रति क्विंटल, रामतिल (निगर) की बीज 3600 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली की बीज की कीमत 3360 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर की बीज की कीमत 3552 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग की बीज की कीमत 3840 रुपये प्रति क्विंटल और उरद की बीज की कीमत 3264 रुपये प्रति क्विंटल में मिलेगी। निगम के अधिकारी ने बताया कि आने वाले खरीफ मौसम के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अन्य चीजों का भी ऑफर दिया है।

First Published : May 21, 2008 | 11:09 PM IST