इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर की अवधि दिल्ली में आठ साल में सबसे कम प्रदूषित : सीएसई

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:24 PM IST
इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर की अवधि दिल्ली में आठ साल में सबसे कम प्रदूषित : सीएसई
PTI / नयी दिल्ली  December 13, 2022

12 दिसंबर (भाषा) थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) के अनुसार

सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा, ‘‘गर्म अक्टूबर में दीवाली, फसल में आग लगने की घटनाओं में कमी, प्रदूषण के पूर्वानुमान के आधार पर पहले से की गयी कार्रवाई, और अक्टूबर में विस्तारित वर्षा सहित अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों, सभी ने शुरुआती सर्दियों के प्रदूषण के स्तर को कम करने में योगदान दिया है।’’

लेकिन बाद में प्रदूषण के स्तर में और अधिक उछाल आ सकता है जैसा कि आमतौर पर पिछले वर्षों में देखा गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के प्रदूषण को संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए पहले से किए गए मजबूत उपायों और स्थानीय स्रोतों पर साल भर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

भाषा रवि कांत अर्पणा

First Published : December 13, 2022 | 9:54 AM IST