रिलायंस पेट्रोल पंपों पर विचार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:40 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) द्वारा अपने पेट्रोल पंपों को मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में तबदील करने को लेकर जारी रिपोर्ट के मद्देनजर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपने डीलरों से बातचीत शुरू कर दी है।


देश में आरआईएल की करीब 115 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें से 35 पेट्रोल पंप कंपनी की स्वामित्व वाले है और बाकी पंपों पर डीलरों का स्वामित्व है और वही उसका परिचालन करते हैं।


उल्लेखनीय है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर आरआईएल पेट्रोल पंपों के मुकाबले घटी दरों पर तेल की बिक्री की जाती है जिससे कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ रहा था।


पिछले दिनों आरआईएल के अधिकारियों और 35 डीलरों की लखनऊ में एक बैठक बुलाई गई थी। इसी तरह की बैठक वाराणसी, इलाहाबाद सहित उत्तर प्रदेश के  अन्य शहरों में भी हुई। एक डीलर ने बताया कि प्रत्येक आउटलेट में करीब 3 से 4 करोड़ रुपये निवेश करने होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘हम लोगों ने निवेश करने और डीलरशिप के लिए बैंकों से ऋण भी लेने शुरू कर दिए हैं। हम आशा करते हैं कि इस मामले को जल्द ही निपटा लिया जाएगा।’

First Published : May 14, 2008 | 10:59 PM IST