मौजूदा वैश्विक मंदी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की इकलौती साइकिल टायर विनिर्माण इकाई ने अपने उत्पादन में 50 फीसदी से भी अधिक की कटौती कर दी है।
यह विनिर्माण इकाई क्लासिक साइकिल टायर ब्रांड नाम से साइकिल टायर का उत्पादन करती है। कंपनी की उत्पादन इकाई रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। मंदी के इस आलम में कंपनी के पास अपने उत्पादन में कटौती के अलावा और कोई चारा नहीं था।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी की चार इकाइयां हैं जिनमें दो तो दो महीने पहले ही बंद हो चुकी हैं। अधिकारी ने बताया, ‘अन्य दो इकाइयों का परिचालन तो हो रहा है लेकिन प्रबंधन ने उनके उत्पादन में भी 50 फीसदी से अधिक की कटौती का फैसला किया है।’
शुरुआत में यह कंपनी प्रतिदिन 3500 टायरों का उत्पादन करती थी जो कि अब घटकर 1000 टायर प्रतिदिन रह जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि उत्पादन मांग पर भी निर्भर करता है और मंदी की वजह से मांग में भी कमी आ गई है।
इसके अलावा रायपुर के उर्ला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लोनी साइकिल पार्क की इकलौती कंपनी भी संकट की चपेट में नजर आ रही है।