मंदी में राजमार्गों का सफर हुआ दूभर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:46 AM IST

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भारतीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) के स्टॉल पर लोगों की काफी कम संख्या देखने को मिल रही है।


शायद लोगों की धारणा है कि इन मनमोहक डिस्प्ले को देखने से क्या फायदा, जो हकीकत से काफी दूर है। लोगों का कहना है कि राजमार्ग मंत्रालय के स्टॉल पर जो भी डिस्प्ले दिखाए जा रहे हैं, वे सिर्फ महानगरों और बड़े शहरों का प्रतिबिंब है।

देश में कई राजमार्ग निर्माण कार्य भी मंदी की मार से बाधित हो गया है। निर्माण लागत में बढ़ोतरी की वजह से कई परियोजनाएं खटाई में पड़ गई है।

भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) के वरिष्ठ महाप्रबंधक सफदर एच. खान ने बताया, ‘राजमार्ग मंत्रालय अपने डिस्प्ले के जरिये अपनी उपलब्धियों और आगामी परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराने की कोशिश करता है।’

हालांकि स्टॉल पर राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने परियोजनाओं की सफलता का बखान किया।

First Published : November 23, 2008 | 9:13 PM IST