आर्थिक मंदी से बेफिक्र शादी के कार्ड की मची है धूम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 3:00 AM IST

मंदी के इस दौर में भी शादियों की धूमधाम अपने शबाब पर है। बाजार में पैसे की खनक भले ही कम हो गई हो, लेकिन शहनाई की गूंज नहीं थमी है।


धड़ाधड हो रही शादियों के इस मौसम में शादी कार्ड कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दिल्ली वेडिंग एंड ग्रीटिंग कार्ड मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘मंदी होने के बावजूद इस बार दिल्ली में शादियों की संख्या पिछले कुछ वर्षो से लगभग 20 फीसदी तक ज्यादा रही है। इसलिए हमारा कारोबार भी उसी अनुपात में लगभग 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गया है।’

गुप्ता ने बताया कि बाजार में इस समय 5 रुपये से लेक र 200 रुपये तक के शादी कार्ड उपलब्ध हैं। विशेष आर्डर पर चांदी और अन्य कीमती धातुओं की चढ़ाई वाले कार्ड भी बाजार में उपलब्ध है। इनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है। इस बार पहले से तैयार कार्डो की अपेक्षा ऑर्डर पर दिये जाने वाले कार्डो की मांग ज्यादा है।

दिल्ली में चावड़ी बाजार स्थित  कार्ड निर्माता कंपनी आंनद सेल्स के मालिक राहुल का कहना है कि  ‘इस बार शुभ दिनों में वैवाहिक समारोहों के साथ मंगनी, मुंडन और गृहप्रवेश जैसे अन्य आयोजनों की  भरमार रही है। शादियों का मौसम कारोबार के हिसाब से अच्छा रहा है।’

गुप्ता ने बताया कि  कारोबार बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में रोजगार पाने वालों की संख्या में भी 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।  दिल्ली में शादी और निमंत्रण कार्ड की लगभग 700 से 800 कारोबारी इकाइयां हैं।

First Published : November 11, 2008 | 8:57 PM IST