कोरोना की दूसरी लहर के बेलगाम होने के बाद भी औद्योगिक गतिविधियां चालू रखते हुए आंशिक कफ्र्यू लगाने का लाभ उत्तर प्रदेश को राजस्व व उद्योगों में मिला है। अप्रैल के महीने में जहां बीते साल के मुकाबले खासा राजस्व मिला है वहीं राज्य में औद्योगिक गतिविधियां भी पहले की तरह ही चल रही हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल के महीने में 11,196.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि बीते साल इसी महीने यह केवल 1,298.05 करोड़ रुपये था। हालांकि इस साल अप्रैल महीने में राजस्व लक्ष्य 13175.97 करोड़ रुपये कम रहा है पर महामारी को देखते हुए संतोषजनक है।