उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज करने वाले शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के आदेश पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कहा है कि ऐसा अभी नहीं होने जा रहा है। सोमवार देर शाम उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं और सख्ती से कोरोनावायरस का नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार को जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। इसके चलते शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। लोग खुद ही एहतियात बरतते हुए कई जगह बंदी कर रहे है।’
इससे पहले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोविड प्रभावित पांच शहरों प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। सोमवार सुबह कोरोनावायरस से बचाव के लिए गठित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अभी पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगेगा। इस वर्चुअल बैठक में योगी ने साफ कहा कि पूर्ण लॉकडाउन पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है बल्कि सप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। इस बैठक के बाद दोपहर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने योगी सरकार को आदेश देते हुए पांच बड़े शहरों में लॉकडाउन लगाने को कहा। उच्च न्यायालय ने कहा कि 26 अप्रैल तक पांचों शहरों में लॉकडाउन लागू हो और सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी जाए। हालांकि देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही।
ऑक्सीजन का गंभीर मुद्दा
उत्तर प्रदेश में अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन तलाश रहे तीमारदारों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राजधानी लखनऊ में घेर लिया। सोमवार को लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक इलाके में लोगों ने ऑक्सीजन फैक्ट्री के बाहर सिलिंडर की मांग की। भीड़ ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को घेर लिया। हालांकि घटना में अधिकारी किसी तरह बचकर निकलने में सफल रहे जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस कमिश्नर को पूरी जानकारी दी।
राजस्थान में लॉकडाउन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगने से लोगों और मजदूरों में दशहत पैदा किए बिना संक्रमण के मामलों और मौतों में हो रही वृद्धि पर लगाम लगने की उम्मीद है। राज्य में रविवार को संक्रमण से 42 लोगों की मौत हुई है और 10,262 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई की सुबह 5 बजे तक विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इससे पहले शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक सप्ताहांत पर कफ्र्यू लगाया गया था। भाषा
हॉन्ग कॉन्ग और ब्रिटेन ने उड़ानें रोकी
हॉन्ग कॉन्ग मंगलवार से 14 दिनों के लिए भारत, पाकिस्तान और फि लिपींस की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाएगा क्योंकि यहां सप्ताहांत में अत्यधिक संक्रामक विषाणु के नए स्ट्रेन से संक्रमण के दो मामलों की सूचना मिली है। यहां की सरकार ने रविवार को कहा जो यात्री पिछले 21 दिनों में दो घंटे से अधिक समय तक इन तीन देशों में रहे हैं उन्हें हॉन्ग कॉन्ग के लिए किसी भी यात्री विमानों में चढऩे से भी प्रतिबंधित किया जाएगा क्योंकि ये देश अब ‘बेहद जोखिम’ वाले क्षेत्रों के रूप में वर्गीकृत किए जा चुके हैं। ब्रिटेन ने भी भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। एजेंसी