उप्र ने बढ़ाया निर्यात लक्ष्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:51 PM IST

कोरोना के बावजूद निर्यात के मोर्चे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसका लक्ष्य बढ़ा दिया है। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, नवनीत सहगल के मुताबिक एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) को वैश्विक पहचान मिल चुकी है। अंतराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादों को तैयार कराने हेतु विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि हर साल प्रदेश से उत्पादों के निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि हो रही है। इसको बढ़ाकर 50 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की विदेशों में अधिक मांग है। प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए उत्पादों में गुणवत्ता का होना बहुत आवश्यक है। उत्पादों की पैकेजिंग भी इसका प्रमुख अंग है। उत्पादों की गुणवत्ता के साथ उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना होगा।

First Published : May 20, 2022 | 12:37 AM IST