कोविड के आंकड़े अद्यतन करे केरल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:46 PM IST

केंद्र सरकार ने केरल को कोविड के ताजा आंकड़े फिर से अद्यतन करने का सख्ती से निर्देश दिया है। केरल ने चार दिनों के लिए कोविड के आंकड़े अद्यतन करने बंद कर दिए थे जिसकी वजह से देश ने कोविड के ताजा आंकड़े में 90 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 165 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्र ने केरल को रोजाना आधार पर कोविड आंकड़े का अद्यतन करने के लिए कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव राजन खोब्रागढ़े ने एक पत्र में कहा कि राज्य ने सोमवार को चार दिनों के अंतर (14-17 अप्रैल) के बाद कोविड के आंकड़े दर्ज कराए। नतीजतन प्रमुख संकेतकों, देश में संक्रमण के मामले, संक्रमण से होने वाली मौत और संक्रमण की दर पर असर पड़ा।
सोमवार को केरल ने 914 मामले और कोविड से 213 लोगों की मौत की सूचना दी जिससे देश के कुल संक्रमण मामलों में तेजी आई और यह बढ़कर 2,183 के आंकड़े तक पहुंच गया जबकि मरने वालों की संख्या 214 हो गई। इसकी तुलना रविवार के संक्रमण के 1,150 नए मामले और चार लोगों की मौत से की गई। पिछली बार केरल ने 13 अप्रैल को कोविड के आंकड़े साझा किए थे। हालांकि स्थानीय मीडिया के मुताबिक कोविड के रोजाना मामले में तेज गिरावट देखी जा रही थी। आखिरी बार 19 मार्च को भारत में 2,000 से अधिक मामले सामने आए थे जब 2,075 नए मामले दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक, ‘कोविड महामारी से बचाव में भारत की कोशिश में डेटा के लगातार और जल्द अद्यतन करने से मदद मिलेगी। इससे न केवल निगरानी में बल्कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर रणनीति बनाने में भी सहूलियत होगी।’

First Published : April 18, 2022 | 11:51 PM IST