उत्तर प्रदेश सरकार वेबसीरीज निर्माण को देगी अनुदान!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:55 AM IST

वेबसीरीज के बढ़ते चलन और लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार इसके निर्माण पर अनुदान देने पर विचार कर रही है। प्रदेश में बनने वाले टेलीविजन सीरियल और वेबसीरीज को इसके दायरे में लाया जाएगा। इन वेबसीरीज व सीरियल को कुछ शर्तों के साथ प्रदेश सरकार से मिलने वाली सब्सिडी दी जा सकेगी। इसके साथ अश्लीलता फैलाने वाली भोजपुरी को मिलने वाली सहायता राशि पर रोक भी लगायी जाएगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वेबसीरिज की शूटिंग शुरु हुयी है। कोरोना काल में मुबंई में प्रतिबंधों के चलते बहुते से वेबसीरीज निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में वेबसीरीज व टेलीविजन सीरियल को अनुदान को लेकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान राजू श्रीवास्तव ने भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों व गानों में बढ़ती हुई अश्लीलता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मु यमंत्री से इन पर रोक लगाने को कहा। मु यमंत्री ने कहा कि ऐसी फिल्में और गाने जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं, उन फिल्मों पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता धनराशि व अनुदान पर तत्काल रोक लगाई जाएगी। फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष ने मु यमंत्री से आग्रह किया कि वेब सीरीज और टीवी सीरीयल को भी फिल्मों की भांति सब्सिडी के दायरें में लाना चाहिए। मु यमंत्री ने कहा कि वेब सीरीज और टीवी सीरीयल को कुछ शर्तों के साथ सब्सिडी देने पर सरकार विचार कर रही है।
हाल ही में फिल्म विकास परिषद ने 62 फिल्मों की स्क्रिप्ट का परीक्षण किया गया है, उनमें से कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पर इसलिए रोक लगा दी गई क्योंकि यह फिल्म अश्लीलता और अनैतिकता के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म नीति के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरती। कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट को पुन: विचार के लिए समिति के सदस्यों के पास भेज दिया गया है। श्रीवास्तव ने मु यमंत्री को जानकारी दी कि जिन फिल्म निर्माताओं की फिल्में पहले से ही रिलीज हो चुकी हैं, उनके निर्माताओं को सब्सिडी का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

First Published : July 8, 2021 | 8:38 PM IST