उत्‍तर प्रदेश : थाईलैंड की कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 5:32 AM IST

थाईलैंड की कैश ऐंड कैरी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी बिग सी ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। उत्तर प्रदेश में जल्द शुरु हो रहे कुशीनगर हवाई अड्डे की वजह से थाईलैंड में पर्यटन की भी कई कंपनियों ने निवेश के संबंध में रुचि दिखाई है।
निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु तथा मध्य उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ हुई बातचीत में थाईलैंड की प्रतिष्ठित बिग सी सुपर सेंटर, जो एक बड़ा कैश ऐंड कैरी बिजनेस हाउस है, के प्रवर्तकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की है। सिंह ने प्रदेश में निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन और रूस के बाद अमेरिका और थाईलैंड में भारत के राजदूतों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने दोनों देशों में भारतीय दूतावासों से उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
थाइलैं में भारतीय दूतावास की राजदूत सुचिता दुरई और वहां के उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी वर्चुअल डायलॉग के जरिये जुड़े औऱ निवेश के अवसरों के साथ ही यहां मिलने वाली सहूलियतों पर चर्चा की। चर्चा में थाईलैंड की खाद्य प्रसंस्‍करण, लॉजिस्टिक, निर्माण, रसायन, पर्यटन और कैश ऐंड कैरी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि थाईलैं और उत्तर प्रदेश के बीच कारोबार तथा कारोबार परामर्श की स्थापना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थाईलैंड के जिन उद्यमियों को अपने उद्यम के हिसाब से कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, उसकी सूची उपलब्ध करा दें। राज्य सरकार इच्छुक श्रमिकों को उस विधा में कुशल बनाकर थाईलैं भेजेगी।
थाईलैं के प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अधिक से अधिक थाई लोग कुशीनगर का भ्रमण करेंगे। उद्यमियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में थाईलैं के निवेश की अच्छी संभावना है।
इसके साथ ही लघु उद्यम मंत्री ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के व्‍यावसायिक परामर्शदाता डॉ. मनोज महापात्रा से वर्चुअल मीटिंग के जरिये चीन से बाहर निकल रही अमेरिका की हनीवेल, बोइंग आदि कंपनियां को उत्तर प्रदेश में लाने पर बातचीत की। उन्होंने पात्रा को बताया कि कुछ समय पहले यूएसआईडी के साथ अमेरिकी निवेशकों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए वर्चुअल रोड-शो किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। अमेरिका के प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। इसी हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने उत्तर प्रदेश में माइक्रोसॉफ्ट का नया परिसर बनाने की सहमति दी है।
महापात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से जो अमेरिकी निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के इच्छुक है, उनकी सूची दूतावास को उपलब्ध कराई जाए जिनसे व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क करके मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने के इच्छुक लगभग 80 से 100 अमेरिकी कंनियों के प्रस्ताव उनके पास आ चुके हैं।
निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल पार्क की स्थापना की जा रही है। इस क्षेत्र में निवेश के लिए अमेरिका की मेट्रानिक्स तथा माईलेन कंनी से बात-चीत चल रही है। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकन यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी के बीच उद्यम स्थापित करते हुए ट्विनिंग प्रोग्राम शुरू करने पर बात-चीत की गई है।

First Published : July 2, 2020 | 1:08 AM IST