उत्तराखंड बना देश का नया आटो हब

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:29 PM IST

टाटा मोटर्स ने भले ही अपनी नैनो कार की विनिर्माण इकाई को पंतनगर के बदले पश्चिम बंगाल में स्थापित कर लिया हो लेकिन उत्तराखंड़ के पंतनगर में कंपनी की अन्य सहायक इकाइयां बड़ी-बड़ी आटो कंपनियों के लिए वरदान साबित हो रही है।


टाटा ने पहले पंतनगर में ही नैनो का विनिर्माण करने की योजना बनाई थी।पंतनगर स्थित अपनी नई निर्माण में इकाई में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली टाटा मोटर्स 75 अन्य सहायक इकाइयों को भी स्थापित होने में मदद कर रहीं है। टाटा मोटर्स की यह सभी इकाइयां 800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पंतनगर में स्थापित होगी। इसके लिए कंपनी 1,000 एकड़ जमीन को भी अधिग्रहित कर रखा है।


टाटा मोटर्स के इस कदम को देखते हुए प्रतिस्पर्धी आटो कंपनी अशोक लैलैंड और बजाज आटो भी पंतनगर में अपनी सहायक इकाइयों को स्थापित करने के लिए आकर्षित हुए है। कुमायूं में स्थित पंतनगर पिछले कुछ समय से तेजी के साथ देश के प्रमुख आटो हब का रुप लेता जा रहा है।


राज्य औद्योगिक विकास कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि टाटा मोटर्स अभी भी पंतनगर में औद्योगिक इकाई को स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश कर रही है। आधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि टाटा मोटर्स पंतनगर में इन इकाइयों के निर्माण कार्य के अलावा किसी बड़े काम की शुरुआत भी करेगी। पंतनगर में टाटा की नैनो के कुछ हिस्सों को बनाने की संभावना से भी अधिकारियों ने इंकार नहीं किया।


आरएसबी ट्रांसमिशन पंतनगर में 65 करोड़ रुपये के निवेश वाली, बजाज आटो लिमिटेड 35 करोड़ के निवेश वाली, डेल्फी टीवीएस डीजल सिस्टम 38 करोड़ रुपये के निवेश वाली और न्यू एलनबर्स्ट वर्क्स लिमिटेड 47 करोड़ के निवेश वाली इकाइयों को स्थापित करेगी।


इसके साथ ही हिंदुजा भाई की कंपनी अशोक लैलैंड ने पंतनगर में अपने निवेश को 1,000 से बढ़ाकर 2,000 करने का निर्णय लिया है। बजाज आटो भी पंतनगर में 500 से 600 करोड़ रुपये का निवेश करके मोटर साइकिल विनिर्माण इकाई को स्थापित करेगी।

First Published : April 1, 2008 | 10:46 PM IST