Google के 25 सालों के इतिहास में Virat Kohli सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर

हालांकि, जब लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट की बात आई, तो कोहली टॉप पर नहीं थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 12, 2023 | 4:23 PM IST

Google ने हाल ही में अपने 25 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च गए टॉपिक्स के बारे में बताया। क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टायलिश बल्लेबाज विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर रहे। गूगल की सर्च हिस्ट्री में कोहली की प्रमुखता क्रिकेट जगत में उनकी लोकप्रियता को बताती है।

हालांकि, जब लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट की बात आई, तो कोहली टॉप पर नहीं थे। यह रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो थे, जो 38 साल की उम्र में भी सऊदी अरेबियन क्लब अल-नासर में मजबूत प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

रोनाल्डो ने सर्च रैंकिंग में अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को भी पछाड़ दिया, जिससे खेल के कुछ सबसे बड़े नामों पर उनकी जीत दर्ज हुई। दोनों खिलाड़ी लगभग 15 सालों से फुटबॉल में टॉप पर रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली लियोनेल मेसी से भी बड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं। कोहली ने कई इंटरव्यू में पुर्तगाली फुटबॉलर की खुलकर तारीफ की है।

फीफा विश्व कप 2022 से रोनाल्डो की टीम के बाहर होने के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो हासिल किया है, उसे कोई ट्रॉफी या खिताब कम नहीं कर सकता।”

“कोई भी टाइटल आपके द्वारा लोगों पर डाले गए प्रभाव और आपको खेलते हुए देखकर दुनिया भर में हममें से कई लोगों द्वारा अनुभव की गई भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता है। यह एक दिव्य गिफ्ट है।”

First Published : December 12, 2023 | 4:23 PM IST