क्या है मध्य प्रदेश में कारोबार की कीमत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

अगर आप मध्य प्रदेश में कारोबार की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपको जमीन के लिए प्रति वर्ग मीटर 200 से 1200 रु देने पड़ेंगे।


औद्योगिक इस्तेमाल के लिए बिजली की दर 3.25 रु से 3.35 रु प्रति यूनिट तक है। किराए के भवन की बात करें तो ऑफिस किराया 20 से 40 रु प्रति वर्ग मीटर प्रति माह है जबकि आवासीय भूखंड में तीन बैडरूप के फ्लैट के लिए हर महीने 11,200 रु से 14,000 रु देने पड़ सकते हैं। राजधानी भोपाल में पांच सितारा होटल में एक रात के लिए एक कमरे का किराया 3200 रु से 4000 रुपये तक है।  

First Published : August 26, 2008 | 9:39 PM IST