पंजाब में बढ़ेगा गेहूं का रकबा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:41 AM IST

पंजाब और हरियाणा में गेहूं की बुआई के जोर पकड़ने को साथ ही दोनों राज्यों को उम्मीद है कि इस रबी सीजन में इसके रकबे में 2 से 3 फीसदी की बढोतरी होगी।


पंजाब राज्य किसान आयोग के अर्थशास्त्री पी. एस. रांगी ने कहा कि गेहूं उगाने वाले किसान मामूली ही सही, इस सीजन में रकबे में जरूर बढ़ोतरी करेंगे क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ सकता है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा इसकी घोषणा की जानी अभी बाकी है।

पंजाब में 34 लाख हेक्टेयर इलाकेमें गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन राज्य के कृषि विभाग के कहना है कि यह 35 लाख हेक्टेयर तक बढ़ सकता है। विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 34.88 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई हुई थी, जो इस साल बढ़कर 35 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकती है।

पंजाब ने इस साल 145 लाख टन के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले साल 157.20 लाख टन का उत्पादन हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों ही राज्यों में गेहूं की रकबे में हुई बढ़ोतरी गन्ने की फसल को किनारे रखकर हुई है।

First Published : November 6, 2008 | 8:42 PM IST