यूपी विधानसभा का शीत सत्र शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:50 PM IST

लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग व गन्ना मूल्यों के भुगतान पर विपक्ष के हंगामे के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बुधवार को शुरुआत हुई। गुरुवार को लेखानुदान और पूरक अनुदान पेश किया जाएगा।
सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर महंगाई, लखीमपुर हिंसा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी की। कांग्रेस विधायकों ने लखीमपुर किसान कांड में आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और हजरतगंज गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने गन्ना मूल्य और बढ़ाने, बकाया भुगतान और चीनी मिल शुरू करने की मांग को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन किया।    

First Published : December 15, 2021 | 11:33 PM IST