यूपी में बन रहे रक्षा गलियारे पर काम तेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:16 AM IST

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के झांसी से लेकर पश्चिम के अलीगढ़ तक बन रहे रक्षा गलियारे में अब तक छोटे और मझोले उद्योगों ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रक्षा गलियारे के तहत अलीगढ़ में 30 निवेशकों को सौ फीसदी जमीन का आवंटन कर दिया गया और काम शुरू हो गया है। रक्षा गलियारे के तहत अलीगढ़ में 45.82 हेक्टेयर जमीन पर डिफेंस पार्क  बन रहा है। इस पार्क में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, डिफेंस फूड रिसर्च ऐंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, डिफेंस इनोवेशन हब, डिफेंस एडमिनिस्ट्रेटिव हब स्थापित किए जा रहे हैं। यहां शुरुआत में प्रत्यक्ष रूप से 2,500 से अधिक रोजगार के मौके पैदा होंगे। उत्तर प्रदेश में 6 नोड के तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है।
अलीगढ़ डिफेंस पार्क में त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ओशो कॉर्प ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड 200-200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। एंकर रिसर्च लैब एलएलबी 100 करोड़ रुपये, पी2 लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड 90 करोड़ रुपये, एलन ऐंड एलवॉन प्राइवेट लिमिटेड, 30.75 करोड़ रुपये, नित्या क्रिएशन 12 करोड़ रुपये, सिंडीकेट इनोवेशन इंटरनैशन लिमिटेड 150 करोड़ रुपये, पीबीएम इंसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड 3.69 करोड़ रुपये, मेसर्स अनु ओवरसीज 20 करोड़ रुपये, दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड 10.35 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी इकाई लगा रही हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं यूपीडा के कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, ‘रक्षा गलियारे के 6 नोड में अलीगढ़ पहला नोड है, जिसकी 100 फीसदी भूमि अधिग्रहीत करके उद्यमियों को आवंटित कर दी गई है। नवंबर माह में बड़े पैमाने पर जमीन पर कार्य दिखने लगेगा।’

First Published : August 19, 2020 | 1:07 AM IST