उत्तर प्रदेश में गरीब और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सरकार भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की मदद से स्पोर्ट्स किट बैंक खोलेगी। सिडबी की मदद से खोले से इस बैंक के जरिए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। सिडबी के अलावा इसके लिए जनसामान्य से भी सहयोग लिया जायेगा।
स्पोर्ट्स किट बैंक की स्थापना को लेकर अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल ने सिडबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि वह बच्चे जो खेलने के इच्छुक हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अच्छी क्वालिटी के खेल किट एवं उपकरण खरीद सकें उनके लिए यह पहल काम की साबित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही गरीब बच्चों के लिए स्पोर्ट्स किट बैंक बनाने की योजना है। इस बैंक के माध्यम से गरीब बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खेल किट उपलब्ध कराई जायेगी।
सहगल ने बताया कि प्रदेश में बहुत सारे खेल प्रेमी हैं जो उत्तर प्रदेश से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग देना चाहते हैं। इस प्लेटफार्म पर वह सीधे बच्चों के लिए खेल किट हेतु सहयोग दे सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कराया जा रहा है। प्रत्येक गांव में खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान तैयार कराया जायेगा। एक जिला-एक खेल के योजना के अंतर्गत जिले में प्रसिद्ध खेल के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। गांव, ब्लाक, नगर, जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा। प्रदेश में जल्द ही नई खेल नीति जारी की जायेगी।