योगी सरकार का चमड़ा क्षेत्र पर जोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में कभी कपड़े और चमड़े के कारोबार का केंद्र कहे जाने वाले कानपुर की सुध योगी सरकार ने ली है। कानपुर में 5,850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे मेगा लेदर पार्क के साथ ही 350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ दो नए कपड़ा कारखानों की स्थापना की जा चुकी है। बीते तीन सालों में कानपुर को 23 उद्यम लगाने के प्रस्ताव मिले हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक कानपुर के लिए और खासकर चमड़ा उद्योग के लिए गेमचेंजर साबित होने वाले मेगा लेदर पार्क की स्थापना का काम तेजी से हो रहा है। यह लेदर पार्क कानपुर के रमईपुर गांव में बन रहा है जिसके 235 एकड़ में जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की मंजूरी इस पार्क की स्थापना के लिए मिल चुकी है। यह देश में पहला लेदर पार्क होगा। इसकी स्थापना होने से कानपुर देश के दस बड़े लेदर विनिर्माण करने वाले राज्यों में अपने स्थान को और बेहतर करने में सफल होगा। कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले लेदर पार्क में 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जबकि डेढ़ लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार पाएंगे। एक आकलन के मुताबिक डेढ़ सौ से अधिक टेनरी इस पार्क में कार्य करेगी। चमड़े से बनने जूते, पर्स, जैकेट से लेकर अन्य विश्वस्तरीय उत्पाद इस पार्क में बनाकर उनका निर्यात किया जा सकेगा।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों से प्रभावित हो कर अब बड़े-बड़े उद्योगपति कानपुर में कपड़ा सहित कई क्षेत्र में अपना उद्योग लगा रहे हैं। बीते तीन सालों में कानपुर शहर और कानपुर देहात में उद्योगों की स्थापना को लेकर 23 प्रस्ताव मिले हैं। करीब चार हजार करोड़ रुपये के इन निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने से करीब सात हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश संबंधी 23 प्रस्तावों में से 11 पर काम लगभग पूरा होकर कारखाने तैयार हो चुके हैं और उत्पादन शुरू करने की स्थिति में हैं।
अधिकारियों के अनुसार, आरपी पॉलीपैक्स ने कानपुर में डेढ़ सौ करोड़ रुपये का निवेश कर टेक्सटाइल फैक्ट्री का निर्माण किया है। कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड ने कानपुर देहात में दो सौ करोड़ रुपये लागत से कपड़ा फैक्ट्री बनाई है। इन कंपनियों में उत्पादन शुरू हो गया है। इसके अलावा स्पर्श इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कानपुर देहात में 600 करोड़ रुपये का निवेश प्लास्टिक फैक्टी के निर्माण पर किया है। कानपुर देहात में ही रिमझिम इस्पात कंपनी 550 करोड़ रुपये का निवेश कर स्टील रोलिंग मिल का निर्माण करा रही है। बहुमंजिली इमारत में गैर प्रदूषणकारी उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत कानपुर में प्रदेश की लैटेड फैक्ट्री लगाने पर भी कार्य शुरू हो गया है।

First Published : June 20, 2021 | 11:54 PM IST