राजनीति

AAP manifesto: केजरीवाल ने की 15 ‘गारंटी’ की घोषणा

‘केजरीवाल की गारंटी’ में 24 घंटे स्वच्छ पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, और छात्रों के लिए मेट्रो किराये में 50% छूट का वादा

Published by
भाषा   
Last Updated- January 27, 2025 | 10:38 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें महिलाओं को मासिक 2,100 रुपये, 24 घंटे स्वच्छ पेयजल, बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और छात्रों के लिए मेट्रो के किराये में 50 प्रतिशत तक छूट जैसे कई वादे किए गए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि अगर पार्टी 5 फरवरी के चुनाव में सत्ता में वापसी करती है तो मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली समेत आप सरकार की मौजूदा छह ‘रेवड़ियां’ जारी रहेंगी।

‘केजरीवाल की गारंटी’ शीर्षक से पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ‘गारंटी कार्ड’ पर हस्ताक्षर किया और संकल्प जताया कि सरकार बनते ही आप महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देगी।

First Published : January 27, 2025 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)