राजनीति

स्मृति ईरानी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें, जीतना-हारना जीवन का हिस्सा है: राहुल गांधी

4 जून को घोषित आम चुनाव के नतीजों में, स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर हार गईं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 12, 2024 | 5:35 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ हफ्ते बाद, विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल और बुरा व्यवहार न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल ने लिखा: “जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें और बुरा व्यवहार न करें।” उन्होंने आगे कहा, “लोगों का अपमान करना और उन्हें गाली देना कमजोरी है, ताकत नहीं।”

4 जून को घोषित आम चुनाव के नतीजों में, स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर हार गईं। उन्हें कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता और पहली बार चुनाव लड़ रहे किशोरी लाल शर्मा ने 1.6 लाख वोटों से हराया। हार के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईरानी ने कहा, “मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने क्षेत्र और पार्टी की सेवा में पूरी लगन से काम किया।”

“आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकारों ने 30 साल से लटके कामों को सिर्फ 5 साल में पूरा किया। मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा करती रहूंगी।”

First Published : July 12, 2024 | 5:27 PM IST