Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को पंचकूला में होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पंचकूला में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तिथि 15 अक्टूबर है।
पंचकूला के उपायुक्त (डीसी) डॉ. यश गर्ग ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हम कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को तैयार कर रहे हैं।”
हरियाणा में भाजपा की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के वास्ते उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है।
भाजपा ने चुनाव के दौरान यह संकेत दिया था कि यदि हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिये उसकी पसंद होंगे। सैनी मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने थे और वह अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीट में से भाजपा को 48 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है।
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को सिर्फ दो सीट पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता भी नहीं खुला है।