Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं। अपनी हार स्वीकार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से जीतने वाले बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह अब जनता की चिंताओं को उठाएंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। यह सीट पहले आप का गढ़ मानी जाती थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट पर जीत दर्ज की, जिससे आप को बड़ा झटका लगा है।
Delhi Election Results 2025 LIVE
मतगणना केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “हमने चुनाव अच्छी तरह लड़ा। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। हालांकि, हम यह चुनाव लगभग 600 वोटों से हार गए हैं।”
सिसोदिया ने इससे पहले पटपड़गंज सीट से लगातार तीन बार (2013, 2015 और 2020) जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ा। वहीं, आप ने पटपड़गंज सीट से यूपीएससी ट्यूटर अवध ओझा को टिकट दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हुई।
जंगपुरा सीट 2015 और 2020 में आप के प्रवीण कुमार ने जीती थी। इससे पहले 2013 में आप ने इसे कांग्रेस से छीना था। ऐसे में सिसोदिया की हार यह दिखाती है कि मतदाताओं का रुझान बदल गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐसे समय में हुए जब आम आदमी पार्टी कई राजनीतिक संकटों से घिरी हुई थी। पार्टी के कई प्रमुख नेता कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। सिसोदिया इस मामले में आरोपी हैं और 17 महीने जेल में बिताने के बाद अगस्त 2024 में जमानत पर रिहा हुए थे। उनकी हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या कानूनी मुश्किलों ने आप की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया?
अब तक आए नतीजों और रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की लहर नजर आ रही है। पार्टी 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटों से ज्यादा है, जबकि आप 28 सीटों पर आगे चल रही है। अगर यह रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं, तो यह राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत साबित हो सकती है।