राजनीति

धनखड़ को हटाने का नोटिस देगा विपक्ष!

कांग्रेस की जेपीसी गठन की मांग और भाजपा के सोनिया गांधी पर आरोपों के बीच लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा

Published by
भाषा   
Last Updated- December 09, 2024 | 9:59 PM IST

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के अदाणी समूह से जुड़े मामले तथा कुछ अन्य मामले उठाने का प्रयास किए जाने और भाजपा के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़े आरोपों पर सोमवार को लोक सभा में हंगामा हुआ। राज्य सभा में भी सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामा किया। दोनों सदनों में हंगामे के कारण कार्यवाही तीन-तीन बार रोके जाने बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस अदाणी समूह के मामले पर चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रही है तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के कुछ नेताओं के आरोपों से जुड़े मुद्दे उठाने का प्रयास कर रही है।

वहीं, भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस की संस्था द्वारा वित्तपोषित एक ऐसे संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है। पिछले कुछ दिन से लोकसभा में निरंतर गतिरोध बना हुआ है।

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के कई सदस्यों ने सभापति जगदीप धनखड़ पर कार्यवाही के दौरान ‘पक्षपातपूर्ण रवैया’ अपनाने का आरोप लगाया। कई विपक्षी दल उन्हें उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव संबंधी नोटिस देने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कदम ‘बहुत जल्द’ उठाया जा सकता है।

First Published : December 9, 2024 | 9:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)