राजनीति

ओवैसी ने लोकसभा में लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा; मचा हंगामा तो रिकॉर्ड से हटाया गया, देखें वीडियो

हैदराबाद लोकसभा सीट से पांचवीं बार सांसद चुने गए असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने एक धार्मिक प्रार्थना भी पढ़ी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 25, 2024 | 5:36 PM IST

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया जिस पर सत्ता पक्ष के हंगामे के बाद सभापति ने रिकॉर्ड से हटा दिया।

हैदराबाद लोकसभा सीट से पांचवीं बार सांसद चुने गए असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने एक धार्मिक प्रार्थना भी पढ़ी।

शपथ के बाद ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए AIMIM का नारा बुलंद करने के अलावा जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना का भी नारा लगाया। ओवैसी ने पश्चिमी एशियाई की भी सराहना की जो वर्तमान में संघर्ष का सामना कर रहा है और दुनिया के फोकस में है। सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे उनकी शपथ समाप्त होने के बाद हंगामा शुरू हो गया।

राधा मोहन सिंह, जो उस समय अध्यक्ष थे, ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। कुछ मिनटों तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण दोबारा शुरू हुआ।

इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब जल्द ही अध्यक्ष के पास लौटे और कहा कि केवल शपथ या प्रतिज्ञान रिकॉर्ड किया जा रहा है।

महताब ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ या प्रतिज्ञान के अलावा किसी और चीज का जिक्र करने से बचें। इसे केवल रिकॉर्ड किया जाना चाहिए… इसका पालन किया जाना चाहिए।” हालांकि, संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, ओवैसी ने कहा कि उन्होंने “जय फिलिस्तीन” कहा।

First Published : June 25, 2024 | 5:36 PM IST