राजनीति

राहुल गांधी ने लोकसभा में भाजपा पर धार्मिक हमलों का आरोप लगाया, पीएम मोदी और अमित शाह ने किया पलटवार

राहुल ने कहा कि सरकार सभी धर्मों पर "व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला" कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 01, 2024 | 4:36 PM IST

सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा में हिंदू भगवान शिव, सिख गुरु नानक देव और अन्य धार्मिक ग्रंथों की तस्वीरें लेकर आए। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना की। राहुल ने कहा कि सरकार सभी धर्मों पर “व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला” कर रही है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनकी आलोचना करते हुए कहा, “जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं… आप हिंदू नहीं हैं।” 18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान, गांधी ने दावा किया कि “भारत के विचार, संविधान और इस हमले का विरोध करने वालों पर व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला” हुआ है।

विपक्ष के नेता राहुल ने कहा, “कुछ नेता अभी भी जेल में हैं।” उन्होंने कहा, “जो भी शक्ति और धन के केंद्रीकरण के विचार का विरोध करता था, गरीबों और दलितों तथा अल्पसंख्यकों पर आक्रमण का विरोध करता था, उसे कुचल दिया गया।” उन्होंने यह भी कहा, “भारत सरकार के आदेश पर, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश पर मुझ पर हमला किया गया… इसका सबसे मजेदार हिस्सा ईडी द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी…”

राहुल गांधी ने इस्लाम और सिख धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि सभी धर्म साहस और निडरता पर जोर देते हैं। उन्होंने विपक्ष में होने पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए सत्ता से ज्यादा सच्चाई महत्वपूर्ण है। हालांकि अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें भगवान शिव की तस्वीर दिखाने से मना किया, फिर भी गांधी ने तर्क दिया कि सच्चे हिंदू डर और नफरत नहीं फैलाते, लेकिन भाजपा लगातार ऐसा करती है।

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा, “पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है। हमारे सभी महान लोगों ने अहिंसा और डर को खत्म करने की बात की है।”

लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा: “विपक्ष के नेता ने साफ-साफ कहा है कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं। उन्हें नहीं पता कि करोड़ों लोग गर्व से अपने आप को हिंदू कहते हैं। किसी भी धर्म को हिंसा से जोड़ना गलत है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

First Published : July 1, 2024 | 4:32 PM IST