राजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले TMC की मिमी चक्रवर्ती ने छोड़ी संसद की सदस्यता

सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, ‘आज, मैंने पार्टी प्रमुख से मुलाकात की। मैंने अपना इस्तीफा उन्हें 13 फरवरी को सौंप दिया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 15, 2024 | 10:54 PM IST

लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने लोक सभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘राजनीति मेरे वश की बात नहीं है।’

यादवपुर से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं चक्रवर्ती गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य विधानसभा पहुंचीं।

उन्होंने कहा, ‘आज, मैंने पार्टी प्रमुख से मुलाकात की। मैंने अपना इस्तीफा उन्हें 13 फरवरी को सौंप दिया था। इन विगत वर्षों में मुझे समझ आया कि राजनीति मेरे वश की बात नहीं है।’

हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि ममता बनर्जी ने चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने परंपरा के अनुसार अपना इस्तीफा लोक सभा अध्यक्ष को न भेजकर ममता बनर्जी को क्यों सौंपा, चक्रवर्ती ने कहा, ‘एक बार मुझे तृणमूल कांग्रेस से अनुमति मिल जाए तो मैं इसे लोक सभा अध्यक्ष को भेज दूंगी।’ यह घटनाक्रम आम चुनाव से महज कुछ महीने पहले सामने आया है।

First Published : February 15, 2024 | 10:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)