खेल

ISL: इंडियन सुपर लीग का 11वां सत्र 14 सितंबर से

Indian Super League: AIFF की कार्यकारी समिति में फैसला किया गया कि सभी सीनियर लीग अगले साल अप्रैल तक खत्म होंगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 06, 2024 | 7:00 PM IST

Indian Super League: देश की शीर्ष फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (ISL) का 11वां सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और 20 अप्रैल 2025 तक चलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

अगले सत्र (2024-25) के सीनियर कैलेंडर की शुरुआत हर बार की तरह एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट डूरंड कप के साथ होगी जो 26 से 31 जुलाई तक खेला जाएगा। आईलीग का आयोजन 19 अक्टूबर से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। सुपर कप भी एक अक्टूबर से 15 मई तक खेला जाएगा। आईलीग-2 के क्वालीफाई टूर्नामेंट का काम करने वालाी आईलीग-3 का आयोजन एक अगस्त से 30 सितंबर तक होगा। आईलीग-2 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक खेली जाएगी। 

संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप पांच से 15 नवंबर (ग्रुप चरण) और एक से 15 दिसंबर (फाइनल राउंड) तक होगी। इंडियन वुमेन्स लीग का आयोजन 25 अक्टूबर से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। आईडब्ल्यूएल-2 25 जनवरी से 30 अप्रैल तक होगी। 

AIFF की कार्यकारी समिति में फैसला किया गया कि सभी सीनियर लीग अगले साल अप्रैल तक खत्म होंगी। AIFF की युवा लीग (अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17) का कार्यक्रम सितंबर से मई के बीच नौ महीने का होगा। AIFF का 2024-25 का कैलेंडर इस प्रकार है-

डूरंड कप : 26 जुलाई से 31 अगस्त, 2024

आईलीग-3 : एक अगस्त से 30 सितंबर, 2024

AIFF युवा लीग (अंडर-13/अंडर-15/अंडर-17): एक सितंबर 2024 से 31 मई 2025 इंडियन सुपर लीग: 14 सितंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 

आईलीग : 19 अक्टूबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 इंडियन वुमेन्स लीग: 25 अक्टूबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 

आईडब्ल्यूएल 2: 25 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 आईलीग-2: 15 जनवरी से 30 अप्रैल 2025

सुपर कप: एक अक्टूबर 2024 से 15 मई 2025

लड़कों की जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टीयर 1 और टीयर 2: 15 जुलाई से 31 जुलाई 2024 लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टीयर 1 और टीयर 2: 15 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 लड़कों की सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टीयर 1 और टीयर 2: पांच अगस्त से 31 अगस्त 2024 लड़कियों की सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टीयर 1 और टीयर 2: पांच अगस्त से 31 अगस्त 2024 

29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप चरण: एक सितंबर से 15 सितंबर 2024 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल राउंड: एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप चरण : पांच नवंबर से 15 नवंबर 2024 संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल 

चैंपियनशिप फाइनल राउंड: एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 राष्ट्रीय बीच सॉकर चैंपियनशिप: एक फरवरी से 20 फरवरी 2025 एआईएफएफ पुरुष फुटसाल क्लब चैंपियनशिप: एक मई से 20 मई 2025। 

First Published : February 6, 2024 | 7:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)