पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस वीडियो में वह मोहम्मद हारिस धर नाम के एक शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसे अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
वीडियो में अरशद नदीम, जो हाल ही में पेरिस में जीत हासिल करने के बाद सुर्खियों में हैं, धर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, धर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का जॉइंट सेक्रेटरी है।
न्यूज18 में छपी खबर के मुताबिक, कुछ लोगों का दावा है कि नदीम और धर की मुलाकात पाकिस्तान लौटने के बाद हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह मुलाकात पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुई या उससे पहले।
गौरतलब है कि मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) की स्थापना लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने की थी। सईद को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। 2018 में अमेरिका ने MML के सात लोगों को “खतरनाक आतंकवादी” घोषित किया था, जिनमें MML के प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी शामिल थे।
अरशद नदीम ने 8 अगस्त को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी बने। 27 वर्षीय नदीम ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर का थ्रो किया और ओलंपिक इतिहास में दो बार 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने वाले पहले एथलीट बन गए। इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता।
नदीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब वह 11 अगस्त को अपने गांव मियां चुन्नू पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। यह गांव पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है।