खेल

Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान में होंगे सिर्फ 4 मैच, श्रीलंका में होगा फाइनल

टूर्नामेंट की मेजबानी केवल पाकिस्तान में ही नहीं होगी, ये दो अलग-अलग देशों में खेला जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:37 PM IST

इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के पूरे शेड्युअल का एलान कर दिया है। पहले जहां यह टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में होना था, अब यह दो देशों में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट की मेजबानी केवल पाकिस्तान में ही नहीं होगी, ये दो अलग-अलग देशों में खेला जाएगा। यह फैसला एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) चीफ जय शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया। जय शाह बीसीसीआई में सचिव का पद भी संभालते हैं।

कब शुरू होगा टूर्नामेंट ?

बता दें कि टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे जबकि पाकिस्तान में केवल चार ही मैच होंगे। टूर्नमेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित किया जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ( Asian Cricket Council) ने गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी।

एसीसी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच कुल 13 ODI मुकाबले में होंगे।

First Published : June 15, 2023 | 5:28 PM IST