खेल

Asia Cup Final: श्रीलंका मात्र 50 रन पर ढ़ेर, सिराज की आंधी में उड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज

बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, यह फैसला टीम के लिए पूरी तरह गलत साबित हुआ और उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:42 PM IST

Ind Vs SL Live Score: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के शानदार छह विकेट के दम पर भारत ने एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में श्रीलंका को मात्र 15.2 ओवर में 50 रन पर पवेलियन भेज दिया।

सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने तीन विकेट चटके।

इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट लिया जबकि एक मात्र ओवर डालने वाले कुलदीप यादव को कोई सफलता नहीं मिली।

श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर

50 रन पर ऑल आउट होने के साथ यह भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे कम स्कोर है। वहीं, श्रीलंका के वनडे इतिहास में यह उसका सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 43 रन पर ढ़ेर हो गई थी।

श्रीलंका ने किया था पहले बल्लेबाजी का फैसला

बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, यह फैसला टीम के लिए पूरी तरह गलत साबित हुआ और उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके।

बारिश के कारण 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ था मैच

बता दें कि बारिश के कारण मैच 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। अंपायर ने स्थानीय समयानुसार 3:30 बजे पिच का निरीक्षण करने के बाद खेल के 3:45 बजे से शुरू करने की घोषणा की थी।

First Published : September 17, 2023 | 5:51 PM IST