PTI
India vs Sri Lanka Live Score: श्रीलंका ने एशिया कप (Asia Cup Final) के फ़ाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होगा। इस एशिया कप के दौरान श्रीलंका टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी है।
अपने पूरे फ्रंटलाइन गेंदबाजी आक्रमण के टीम में नहीं होने के बावजूद श्रीलंका युवा गेंदबाजों और अनुभवी पार्ट-टाइमर्स के मिश्रण के साथ भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।
हालांकि, पिछले 15 एकदिवसीय मैचों में उनकी एकमात्र हार भारत के खिलाफ हुई है, जो हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है। भारत अपने आखिरी मैच बांग्लादेश से हार गई थी लेकिन इस मैच में अधिकांश प्रमुख खिलाड़ी बाहर बैठे थे।
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
जसप्रित बुमराह और केएल राहुल ने मजबूत वापसी की है जबकि इस मैच में रोहित शर्मा, शुबमन गिल और विराट कोहली का योगदान अहम रहेगा।
चोटिल अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुन्दर
फाइनल से पहले दोनों टीमों को हु चोटों का सामना करना पड़ा है और यकीनन श्रीलंका इससे अधिक प्रभावित हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर में चोटिल होने वाले अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुन्दर को इस फ़ाइनल मुकाबले के प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
वाशिंगटन को उनकी गेंदबाजी और बल्ले से प्रदर्शन करने की काबिलियत के चलते टीम में शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंका के फ्रंटलाइन स्पिनर महेश थीक्षाना चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।
बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी
खबर लिखे जाने तक मैदान से कवर हटाए जा रहे थे और अंपायर के निरिक्षण के बाद मैच के शुरू होने के बारे में पता लगेगा। क्रिकबज के अनुसार, पिच का निरीक्षण स्थानीय समयानुसार 3:30 बजे होगा और खेल के 3:45 बजे शुरू होने की संभावना है।