खेल

Asia Cup match: रऊफ और नसीम का एशिया कप के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध, दहानी और जमान पाक टीम में शामिल

पाकिस्तान को अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और अगर वह क्वालीफाई कर जाता है तो फाइनल रविवार को खेला जाएगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:52 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह का Asia Cup वनडे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाकी बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है। यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सुपर चार के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि शाहनवाज दहानी और जमान खान को एहतियात के तौर पर रऊफ और नसीम के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की टीम के बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी और जमान खान को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया है। हारिस रऊफ और नसीम शाह के भारत के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण यह फैसला किया गया।’

Also Read: Ind Vs Pak: कोहली-राहुल ने कोलंबो में बोला हल्ला, बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स

क्या है वजह?

टीम मैनेजमेंट ने कहा, ‘ऐसा अगले महीने शुरू होने वाले वनडे विश्वकप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर किया गया है।’

रऊफ ने रविवार को पांच ओवर किए थे लेकिन सोमवार को रिजर्व दिन पर जब खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं उतरे। वह बाद में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए।

भारत के साथ Asia Cup मैच में मिली पाकिस्तान को करना पड़ा हार का सामना

नसीम ने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए लेकिन वह भारतीय पारी के 49वें ओवर के दौरान मैदान छोड़कर चले गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है और वह भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

Also Read: Ind Vs Pak: कोहली-राहुल की तूफानी पारी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, भारत ने 228 रन से रौंदा

पाकिस्तान की पारी आठ विकेट पर 128 रन पर समाप्त हो गई और इस तरह से भारत ने रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की। पाकिस्तान को अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और अगर वह क्वालीफाई कर जाता है तो फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

First Published : September 12, 2023 | 12:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)