खेल

लगातार शिकायतों के बाद वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियमों को बेहतर बनाएगा BCCI

Published by
भाषा
Last Updated- April 11, 2023 | 2:57 PM IST

भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश में कम से कम पांच बड़े स्टेडियमों का नवीनीकरण करने जा रहा हे ।

पिछले दस साल में भारतीय क्रिकेट में जमकर पैसा आया है जिससे बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन गया लेकिन अधिकांश स्टेडियमों में दर्शकों के लिये मूलभूत सुविधायें भी नहीं हैं।

फरवरी मार्च में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान दर्शकों ने अरूण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता , मोहाली और मुंबई में भी स्टेडियम को बेहतर बनाया जायेगा । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काम शुरू हो चुका है। पांचों मैदानों में नवीनीकरण के इस काम पर करोड़ों रूपये खर्च होंगे।

दिल्ली स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट पर सौ करोड़ रूपये, हैदराबाद पर 117 . 17 करोड़, ईडन गार्डंस पर 127. 47 करोड, मोहाली पर 79.46 करोड़ और वानखेड़े स्टेडियम पर 78.82 करोड़ रूपये खर्च आयेगा।

विश्व कप के लिये 12 स्थानों का चयन किया गया है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं । विश्व कप के दौरान 46 दिन में 48 मैच खेले जायेंगे।

भारत में आखिरी बार 2011 वनडे विश्व कप हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था ।

First Published : April 11, 2023 | 2:57 PM IST