Categories: खेल

ब्रिटेन और भारत में ईवी के लिए बड़ा निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:41 PM IST

अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई, स्विच मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बसों और हल्के वाणिज्यिक वाहन तैयार करने के लिए ब्रिटेन और भारत में करीब 30 करोड़ पाउंड निवेश करने की योजना बनाई है। भारत में व्यापारिक दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को स्विच मोबिलिटी और भारत तथा ब्रिटेन में इसके निवेश की तारीफ की।
दिल्ली और गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान जॉनसन ने स्विच की मिसाल देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय कारोबार को मजबूत बनाने वाले व्यापार का उदाहरण है। ब्रिटेन और भारत के कारोबार ने एक अरब पाउंड से अधिक निवेश की पुष्टि की है।
स्विच मोबिलिटी के अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर खुश हैं कि प्रधानमंत्री ने स्विच के निवेश को लेकर तारीफ की है जिसकी वजह से हम इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में अव्वल बन रहे हैं और यह ब्रिटेन-भारत के सहयोग से मिलने वाले फायदे की मिसाल है। एक साल पहले स्विच मोबिलिटी का संचालन शुरू होने के बाद से हमने यह पाया कि सार्वजनिक और वाणिज्यिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार में बदलाव आया है।’ कंपनी को उम्मीद है कि ब्रिटेन और भारत में 4,000 से अधिक रोजगार के मौके तैयार होंगे।

First Published : April 21, 2022 | 11:35 PM IST