Categories: खेल

छोटे, मझोले बाजारों में बूम बाइक की धूम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:16 PM IST

जहां ओला इलेक्ट्रिक दोपहिया क्षेत्र में धमाल मचा रही है, वहीं तमिलनाडु की बूम मोटर्स अपने बाइक ब्रांड कॉर्बेट के लिए बुकिंग शुरू होने के बाद से एक पखवाड़े के अंदर 330 करोड़ रुपये मूल्य के 30,000 से ज्यादा पूर्व-ऑर्डर हासिल कर टियर-2 और टियर-3 बाजारों में पहचान बनाने में जुट गई है।
कंपनी ने अब अपनी आफ्टरमार्केट सेवा के लिए टीवीएस गु्रप की ‘की मोबिलिटी’ के साथ भागीदारी की है और साथ ही मांग वृद्घि को ध्यान में रखते हुए कोयम्बटूर में नई उत्पादन इकाई लगाने के लिए इस सप्ताह तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता भी किया है। 12 नवंबर को कंपनी ने बूम कॉर्बेट के लिए बुकिंग शुरू की थी, जो दो बैटरी विकल्प के साथ 75-किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड प्रदान कर सकती है और 200 किलोग्राम वजन सपोर्ट कर सकती है। कंपनी अपनी पहली डिलिवरी कुछ बी2बी ग्राहकों के लिए इस सप्ताह शुरू कर सकती है।  
बूम मोटर्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिरुद्घ रवि नारायणन ने कहा, ‘हमारे पास अब तक 30,000 पूर्व-बुकिंग ऑर्डर आ चुके हैं जो कंपनी को करीब 330 करोड़ रुपये का राजस्व दिला सकते हैं। इनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा ऑर्डर कोयम्बत्तूर, कांचीपुरम, चित्तौड़, एर्णाकुलम, मैसूर और विशाखापत्तनम जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों से मिल रहे हैं। इस वजह से आफ्टरमार्केट सर्विसिंग बड़ी चुनौती बन सकती है, इसलिए हमने की मोबिलिटी के साथ समझौता किया है।’

First Published : November 26, 2021 | 12:30 AM IST