खेल

BWF World Championships 2023: रणनीति पर अमल नहीं कर सके, विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होने के बाद बोले Satwik

सात्विक और चिराग विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे पदक से चूक गए और क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स एस रासमुस्सेन से हार गए ।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 26, 2023 | 1:39 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने स्वीकार किया कि वह और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में रणनीति पर अमल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने कहा कि कड़ी चुनौती देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे चैम्पियन की तरह खेल सकते हैं ।

सात्विक और चिराग विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे पदक से चूक गए और क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स एस रासमुस्सेन से हार गए । पिछली बार उन्होंने कांस्य पदक जीता था ।

सात्विक ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रणनीति पर अमल नहीं कर सके । हमने खराब खेला लेकिन फिर भी मुकाबला करीबी था । हम सहज नहीं खेल पा रहे थे लेकिन मैच 21. 18, 21. 19 तक ले गए जो बताता है कि हम चैम्पियन की तरह खेल सकते हैं ।’’

चिराग ने कहा ,‘‘ मुझे लय नहीं मिल सकी । मैं अपने स्तर पर नहीं खेल पा रहा था । मैं इससे बेहतर खेल सकता था लेकिन ऐसा होता है । खेल में कई बार आप अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल पाते लेकिन हम इस हार से सबक लेकर वापसी करेंगे ।’’

सात्विक ने कहा ,‘‘ अपना दिन होने पर हम जीतते हैं लेकिन जब हमें पता चला कि यह दिन हमारा नहीं है , ऐसे में रणनीति कैसे बनाना और अपनी ताकत पर कैसे खेलना है, हम इस पर काम करेंगे ।’’

First Published : August 26, 2023 | 1:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)