Categories: खेल

लंबी प्रतीक्षा अवधि से कार बिक्री की रफ्तार सुस्त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:03 PM IST

दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट से कुल खुदरा बिक्री 8 फीसदी घटी
वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (फाडा) ने आज कहा कि यात्री वाहनों के पंजीकरण यानी खुदरा बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 4.66 फीसदी घट गई जबकि वाहन उद्योग की मांग में  मजबूती बरकरार है।
विनिर्माताओं के कारखाने से वितरण चैनलों तक वाहनों की आपूर्ति में देरी से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री को झटका लगा। हालांकि वाहन कंपनियों ने 1 अगस्त को कहा था कि पिछले महीने यात्री वाहनों की आपूर्ति 16 फीसदी बढ़कर 3,42,300 वाहन हो गई। उनका कहना था कि चिप किल्लत में सुधार होने से विनिर्माताओं को मांग के अनुरूप आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिली।
हालांकि दोपहिया वाहन के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उसे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति के प्रभाव और ग्रामीण भारत में कमजोर मांग जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है।
फाडा ने कहा कि महीने के दौरान स्कूटर और मोटरसाइकिल की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट आई। इससे कुल खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट आई।
महीने के दौरान कुल पंजीकरण (सभी श्रेणियों में) घटकर 14,36,927 वाहन रह गया जो पिछले वर्ष इसी महीने में 15,59,106 वाहन था। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण खुदरा बिक्री प्रभावित हुई क्योंकि खरीदारों ने बारिश के कारण अपनी खरीद योजना को टाल दिया।
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘कार के लिए समस्या अभी भी आपूर्ति की है न कि मांग की। यदि डीलरों को समय पर वाहनों की आपूर्ति होती वे कहीं अधिक बिक्री कर पाते।’
सेमीकंडक्टर किल्लत के कारण विर्माता महीने की 15 तारीख के बाद अधिक डिस्पैच करते हैं। इस महीने के दूसरे पखवाड़े में अधिक आपूर्ति हुई। गुलाटी ने बताया कि इससे डीलरशिप पर वाहनों की आपूर्ति में देरी हुई।
गुलाटी ने कहा, ‘यात्री वाहन श्रेणी में काफी उत्साह दिख रहा है क्योंकि खुदरा बिक्री 2019 के मुकाबले पहले ही अधिक हो चुकी है।’ कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में कई नए मॉडलों के लॉन्च होने से बिक्री को रफ्तार मिली। फाडा ने कहा कि आगामी महीनों के दौरान आपूर्ति में सुधार होने से ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा अवधि में भी कमी आएगी।
 

First Published : August 5, 2022 | 9:13 AM IST