पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री के लिए प्रख्यात ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी मेगा रीफर्बिशमेंट लैब बेंगलूरु में शुरू की है। यह लैब राज्य के कांबलीपुरा विलेज में 105,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है और 80 से ज्यादा कारें रोजाना पुन: तैयार की जाएंगी और 250 वाहन विश्लेषकों को कार्य मुहैया कराए जाएंगे। इससे पहले पूरे देश में पुणे, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद औरचेन्नई में इस तरह की मेगा रीफर्बिशमेंट लैब खोली जा चुकी हैं। पुराने कार खरीदारों को अब कार्स24 से अच्छी गुणवत्ता की पुरानी कारों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही 7-डेज रिटर्न पॉलिसी, 6 महीने की वारंटी, डोरस्टेप डिलिवरी जैसे लाभ भी मिलेंगे। इस पेशकश से पहले कंपनी द्वारा दिसंबर 2021 में सीरीज जी फंडिंग राउंड की घोषणा की गई थी जिसमें उसने 3.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ 40 करोड़ डॉलर जुटाए।